IPL 2020: Varun ने MS Dhoni को बोल्ड कर बनाया खास Record, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज |वनइंडिया हिंदी

2020-10-30 125

Kolkata Knight Riders spinner Varun Chakravarthy used to watch MS Dhoni hit those massive sixes from the stands at MA Chidambaram stadium in Chennai in the Indian Premier League before he himself made it to the big league in the sport.

आईपीएल 2020 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। केकेआर की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम ने ऋतुराज गायकवाड और रविंद्र जडेजा की पारियों के दम पर मैच को अपने नाम किया.

#MSDhoni #IPL2020 #VarunChakravarthy